मटका खाद
यह बहुत जल्दी तैयार होने वाली खाद है | जिसे बहुत कम खर्च में तैयार किया जा सकता है |
आवश्यक सामग्री
- गाय का गोबर - 1 भाग
- गोमूत्र - 1 भाग
- पानी - 1 भाग
- गूड़ - 250 ग्रा.
तैयार करने की विधि
- गोबर, गोमूत्र, पानी एवं गुड को अच्छी तरह घोलकर मिला लें|
- घोल को मिट्टी के घड़े में डाल दें |
- घोल सहित मिट्टी के घड़े के ऊपर ढक्कन या पट्टी बांधकर 7-10 दिनों के लिए जमीन में दबा दे |
- 10 दिनों के बाद घड़े को जमीन से निकाल लें |
- 10 दिनों के बाद खाद तैयार हो जाती है |
- तैयार खाद को निकाल कर सूती कपड़े से छान लें |
- छाने हूए तरल खाद को पंप द्वारा या बिना छाने हुए झाडु द्वारा खेतों में या फसलों में छिड़काव करे |
प्रयोग विधि
- घड़े से निकली हुई तरल खाद को 7-8 गुना पानी में मिला लें |
- अच्छे परिणाम के लिए बुनाई से 15 दिनों को पूर्व या बनाई के एक सप्ताह बाद इसका प्रयोग करें |
- एक एकड़ में 200 ली. खाद एवं पानी के मिश्रण का छिड़काव करें |
लाभ
यह खाद एक प्रकार का उत्प्रेरक का कार्य करती है |
स्त्रोत: परिवेश सोसाइटी
अंतिम सुधारित : 2/22/2020
0 रेटिंग्स आणि 0 टिप्पण्या
तार्यांवर रोल करा, नंतर दर क्लिक करा.
© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.